लखीमपुर खीरी
मुख्य अतिथि अनिल राजभर के नेतृत्व बनारस में गोष्टी का हुआ आयोजन
पीलीभीत।
386 विधानसभा क्षेत्र शिवपुर बनारस से भारतीय जनता पार्टी अनिल राजभर पर भरोसा जताते हुए कमान सौंपी औरश्री राजभर ने कहा फिर से 2022 में माननीय योगी जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की गोष्टी में मुख्य अतिथि श्री अनिल राजभर जी और बृजेश राजभर के नेतृत्व में पार्टी का आयोजन किया गया इसमें महिला मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी मुमताज बानो बरकत पठान शहजाद नसीब साहिल खान आसिफ खान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे ।