लखीमपुर खीरी
अर्कवंशी सम्राट महाराजा त्रिलोक चंद्र जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई
लखीमपुर खीरी।
अर्कवंशी सम्राट महाराजा त्रिलोक चन्द्र की जयंती ग्राम जमुनहां में बड़ी धूम धाम से मनाई गई इसमे अर्कवंशी क्षत्रियों के प्रचीन इतिहास पर प्रकाश डाला गया अर्कवंशी क्षात्रियो की वर्तमान में स्थिति तथा उसके सुधारो पर भी चर्चा की गयी जयंती में सभी ने मिलकर शपथ लिया कि भविष्य में अर्कवंशी समाज के उत्थान के लिए जी जान से मेहनत करुगा इसमे सामाजिक ,राजनीतिक एवं आर्थिक कार्यो पर भी चिंत्तन मनन किया जयंती में माननीय ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक जन संघर्ष पार्टी , कैप्टन संदीप बाबू , आदेश कुमार अर्कवंशी , सुदेश कुमार, जगदीश कुमार, विपिन कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार, विवेक कुमार, निमिष कुमार , अनूप कुमार, सुनील कुमार मोहित कुमार अर्कवंशी, तथा तमाम अर्कवंशी बंधु सामिल हुये।