बेरोजगारी से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या करने की कोशिश
लखीमपुर खीरी।
थाना क्षेत्र के त्रिकोलिया गांव निवासी एक युवक आत्महत्या के इरादे से घर से निकल गया। जब युवक घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने अभियान चलाकर युवक को गन्ने के खेत से सकुशल पकड़ लिया और घरवालों को सौंप दिया। पकड़े गए युवक ने आत्महत्या करने का कारण बेरोजगारी बताया है। बोला, नौकरी न मिलने के कारण माता-पिता के सपने अधूरे हैं।
त्रिकोलिया गांव निवासी राधेश्याम का 22 वर्षीय पुत्र मिश्रीलाल रोज की तरह सुबह साइकिल से घूमने निकला था, लेकिन निर्धारित समय पर वह जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। मामला ग्राम प्रधान तक पहुंचा और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर थाना प्रभारी बलवंत शाही ने ग्रामीणों व पुलिस की मदद से युवक की तलाश शुरू की, जिसके बाद एक गन्ने के खेत के पास युवक की साइकिल मिली। गन्ने के खेत से युवक को बरामद किया गया। युवक के पास से एक कागज मिला, जिस पर उसने माता-पिता से माफी मांगते हुए उनके सपनों को पूरा न करने की बात कही है।
पुलिस का कहना है कि प्रधान से सूचना मिली थी कि युवक घर नहीं पहुंचा है, जिसके बाद युवक की तलाश शुरू की गई। पहले मोबाइल पर कॉल की गई, जो उसने नहीं उठाई। बाद में पुलिस को देख वह सहम गया और गन्ने के खेत में छिप गया। समझाने के बाद युवक को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।
बेरोजगारी के कारण उठा रहा हूं यह कदम
युवक ने बताया कि पांच साल से सेना भर्ती की तैयारी कर रहा हूं। छह माह हो गए हैं जीडी की परीक्षा दिए हुए, लेकिन अब भी परिणाम नहीं आया। घर में बड़ा होने के साथ ही जिम्मेदारी भी है, लेकिन रोजगार न मिलने से तंग होकर ऐसा कदम उठाने का सोचा था।