सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाला गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी।
सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए तस्वीर पोस्ट करना एक युवक को महंगा पड़ गया। नीमगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके अलावा पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास तमंचा कारतूस बरामद हुआ है।
एसओ नीमगांव देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि गोविंद नगर ( भूलनपुर) निवासी एक युवक कमलजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए फोटो पोस्ट की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया।
इसके अलावा पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान रायपुर बुजुर्ग निवासी प्रमोद को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। एसओ ने बताया कि प्रमोद टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल है। इसके खिलाफ निघासन थाने में तीन, फूलबेहड़ में एक नीमगांव थाने में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
![](https://www.crimeweek.in/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220307-WA0001-e1646717933280-278x300.jpg)