लखीमपुर खीरी
पांच और मिले कोरोना पॉजिटिव
लखीमपुर खीरी।
जिले में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। पिछले एक सप्ताह से रोजाना कोरोना के मरीज निकल रहे हैं। शुक्रवार को जिले में पांच और संक्रमित मिलने से जिले में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 48 पहुंच गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया शुक्रवार को जो पांच संक्रमित मिले हैं। उनमें एक लखीमपुर, एक फरधान, एक गोला, एक नकहा और एक निघासन सीएचसी क्षेत्र के निवासी हैं।