लखीमपुर खीरी
विधायक ने लगाया जनता दरबार, सुनीं समस्याएं
लखीमपुर खीरी।
पलियाकलां। विधायक रोमी साहनी ने सोमवार को दुधवा रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय पर जनता दरबार लगाया।
अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए बड़ी संख्या में फरियादियों की भीड़ जा उमड़ी। कई विभागों के कर्मचारियों की मौजूदगी में विधायक ने मौजूद फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुनते हुए उनके समाधान के निर्देश दिए। साथ ही कई विभागों के अधिकारियों की गैरमौजूदगी में विधायक ने उन्हें मौके से फोन कर समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें अवगत कराए जाने की बात कही। इस दौरान यहां कोतवाल सैय्यद मोहम्मद अब्बास के अलावा विधायक प्रतिनिधि श्याम आनंद, डिंपल शर्मा, सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।
