सीएम कार्यक्रम की हुई लाइव स्ट्रीमिंग, कलेक्ट्रेट से जुड़े जनप्रतिनिधि-अफसर-कोटेदार
विधायक-डीएम ने किया शुभारंभ, किया संवाद
लखीमपुर खीरी।
गुरुवार को लखनऊ में आयोजित उचित दर विक्रेताओं को सीएससी के रूप में सक्षम बनाए जाने हेतु राज्य सरकार एवं सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विस इंडिया लि. के मध्य MoU एवं उचित दर विक्रेताओं के लाभांश में वृद्धि कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट में एलईडी स्क्रीन के जरिए सजीव प्रसारण हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक धौराहरा विनोद शंकर अवस्थी ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के संग किया।
कलेक्ट्रेट के कार्यक्रम में विधायक विनोद शंकर अवस्थी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिनेश कुमार, पूर्ति निरीक्षक सुशील यादव, साधना श्रीवास्तव, ललित पाठक सहित सैकड़ों की तादात में उचित दर विक्रेता शामिल हुए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों अफसरों ने उचित दर विक्रेताओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन को देखा और सुना।
कार्यक्रम की शुरुआत में डीएसओ अंजनी कुमार सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता, प्रासंगिकता बताइ। इस दौरान मौजूद उचित दर विक्रेताओं से सुझाव एवं समस्याएं जानी। समस्याओं के निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया। कार्यक्रम के अंत में एआरओ ने सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।
रिपोर्ट- आर.के. चौहान।