जिला पंचायत सदस्य को शराब के साथ पकड़ा
लखीमपुर खीरी।
संसारपुर ब्लाक बांकेगंज की ग्राम पंचायत संसारपुर के मजरा बेलहैया में 10 लीटर कच्ची शराब के साथ जिला पंचायत सदस्य को गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान भेज दिया है।
बेलहैया निवासी बांकेगंज तृतीय से वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य चतुर्भुज चौहान पुत्र गोबरे ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में अपनी पत्नी में को बांकेगंज तृतीय से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़वाया था। चुनाव में उसकी पत्नी ने एकतरफा जीत हासिल की, लेकिन कोरोना काल में बीमारी के चलते उसकी मृत्यु हो गई थी।
इसके बाद हुए उपचुनाव में चतुर्भुज स्वयं निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनाव में लड़ गए और काफी मतों से विजयी हुए। ग्रामीणों ने नहीं सोचा कि उनके द्वारा जिताया गया उम्मीदवार कच्ची शराब का कारोबार करता होगा, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने जिला पंचायत सदस्य चतुर्भुज चौहान के घर से कच्ची शराब बरामद कर एकदम चौका दिया। दबिश देने वाली टीम में आबकारी इंस्पेक्टर प्रेम सिंह, सिपाही अयाजुद्दीन, संजय पांडे, अजमेर खान तथा संसारपुर चौकी इंचार्ज प्रवीण यादव अपने हमराहियों सहित मौजूद रहे।