लखीमपुर खीरी
सोशल ऑडिट ग्राम सभा की बैठक हुई संपन्न
लखीमपुर खीरी।
लखीमपुर खीरी
शनिवार को सोशल ऑडिट टीम ने पंचायत भवन के ग्राम पंचायत भवन असौवा में ग्राम सभा की खुली बैठक में ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2021-22 में कराए गए विकास कार्यों का जहां सत्यापन किया वहीं ग्रामीणों से विकास कार्य की पुष्टि की।
सोशल ऑडिट टीम ने खुली बैठक में की वर्ष 2021-22 के विकास कार्यों का सत्यापन और पुष्टि
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के लोगों से ग्राम पंचायत में नालियां आवास सामुदायिक शौचालय पंचायत सचिवालय संपर्क मार्ग आदि के निर्माण के पुष्टि की गई इस अवसर पर कई मनरेगा श्रमिकों ने काम दिलाने की मांग की।
इसी अवसर पर सोशल ऑडिट टीम को ग्राम पंचायत के लोगों ने अपनी समस्याएं बताइए ग्राम पंचायत असौव के प्रधान मनोज वर्मा और भारी संख्या में जॉब कार्ड धारक महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।