लखीमपुर खीरी
मैलानी थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना वाइक और साइकिल सवार दोनों में हुई टक्कर दो व्यक्ति हुए घायल
लखीमपुर खीरी।
पुलिस चौकी संसारपुर के दो सिपाही प्रदीप गंगवार और जागिन्द्र सिंह तुरंत पहुंचे घटनास्थल पर घायलों को सरकारी जीप से पहुंचाया सीएचसी गोला दोनों घायलों को खतरे से बाहर बताया जा रहा है घायलों में एक टीकाराम पुत्र बनवारीलाल छत्तीपुर राजा व संदीप पुत्र रामगोपाल विक्रमपुर पुवायां के है मौके पर मौजूद लोंगो ने सिपाहियों की तत्परता की तारीफ की।