लखीमपुर खीरी पलिया कला नगर में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक
लखीमपुर खीरी।
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक अमन निवासी बिहार का बताया जाता है घंटों से चल रहा रहा हाई वोल्टेज ड्रामा मौके पर तहसील प्रशासन पलिया काला फायर विकेट समेत तमाम अधिवक्ता व सैकड़ों की संख्या में भी लोग मौजूद रहे।
फिर से उत्तर प्रदेश में जिला लखीमपुर पलिया कला में 1975 का शोले फिल्म की फिर से दोहराया गया 1 अगस्त 2022 अमन नाम का लड़का बिहार का रहने वाला अपनी प्रेमिका के लिए टंकी पर चढ़ा पेट्रोल की बोतल लेकर काफी लोगों के समझाने पर भी नहीं उतरा ढाई 3 घंटे तक चलता रहा ड्रामा उसके बाद समझाने बुझाने के बाद काफी मीडिया इकट्ठा हो गई पुलिस प्रशासन भी भी समझाता रहा मगर अमन अपनी मोहब्बत का इजहार करते हुए टंकी ऊपर पेट्रोल की बोतल खोलकर अपने शरीर पर डाल लिया फिर आग लगाने की कोशिश कर ही रहा था लेकिन सब के समझाने पर अमन फिर वापस टंकी से नीचे उतर कर आया और पुलिस ने तुरंत उस को हिरासत में ले लिया उससे पूछताछ की जा रही है।
लड़की पलिया की बताई जा रही है लड़का बिहार का है लेकिन नोएडा में काम करता है यह लड़का अमन वही पर वहीं पर लड़की रहती थी यह प्रेम प्रशन उसका धीरे-धीरे चलता रहा लड़का बताता है 6 माह से मेरे साथ में थी लेकिन लड़का हिंदू है लड़की मुस्लिम अब लड़की को बुलाया गया है।