लखीमपुर खीरी

प्रदेश को बालश्रम से मुक्त कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: अनीता

आयोग सदस्य ने अफसरों संग की बैठक, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी।

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य अनीता अग्रवाल अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी पहुंची, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों संग सीएम बाल सेवा योजना, ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’, पीकू वार्ड व बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।

बैठक में सदस्य अनीता अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बच्चों एवं महिलाओं की समस्याओं के प्रति काफी संवेदनशील हैं। सरकार द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनायें चलाई जा रही हैं। बच्चों को बालश्रम से बचाना तथा उनके पुनर्वास की जिम्मेदारी हम सभी की है। जब हम अपने कर्तव्यों को समझेंगे तभी अपनी भूमिका का निर्वहन सही तरीके से कर सकेंगे। बाल श्रम को समाप्त करने के लिए बने कानूनों का कड़ाई से पालन किया जाये।

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए सदस्य ने निर्देश दिया कि पीकू वार्ड, एनआरसी, सीएससी केन्द्र व ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें ताकि बच्चों को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। सदस्यों द्वारा यह भी सुझाव दिया कि सरकारी चिकित्सकों के प्राईवेट प्रैक्टिस पर भी प्रभावी अंकुश लगायें। सदस्यों द्वारा बालश्रम पर प्रभावी अंकुश के लिए आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान संचालित करने का सुझाव देते हुए बालश्रम से सम्बन्धित मामलों में कड़ी कार्रवाई कराये जाने की भी अपेक्षा की।

महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आहवान्ह किया कि प्रदेश को कुपोषण मुक्त करने के उद्देश्य से संचालित किये जा रहे कार्यक्रमों को सफल बनाये जाने के लिए सक्रिय सहयोग प्रदान करें। बैठक के दौरान ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’ अभियान के सम्बन्ध में भी चर्चा की।

उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन यह सुनिश्चित कराए कि स्कूल ड्रेस में पार्क, होटल, और थियेटरो में बच्चों की नो एंट्री रहे। बच्चे स्कूल टाइम में बंक न मारे यह सुनिश्चित कराएं।

बैठक में सीओ सदर संदीप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम, डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी, डीआईओएस डॉ अमरकांत सिंह, बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय, सहायक श्रमायुक्त डॉ महेश कुमार पांडेय, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया बा विद्यालय का निरीक्षण, जानी हकीकत

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य अनीता अग्रवाल ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की न केवल मूलभूत आवश्यकताओं की पड़ताल की बल्कि शैक्षिक गुणवत्ता परखी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षिकाओं को निर्देश दिया कि बालिकाओं को रचनात्मक व सुरुचिपूर्ण ढंग से पढ़ाए। उन्होंने बालिकाओं सिर्फ कई प्रश्न करके उनकी शैक्षिक गुणवत्ता जांची। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की उपस्थिति स्टॉक सहित विभिन्न पंजिकाओ का अवलोकन करके संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम के साथ मां काली सेवा संस्थान द्वारा संचालित बालग्रह बालक दत्तक ग्रहण इकाई का औचक निरीक्षण किया। वहां संवासित बच्चों से बातचीत करके व्यवस्थाओं की पड़ताल की, जरूरी निर्देश दिए।

रिपोर्ट- आर.के. चौहान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button