लखीमपुर खीरी
श्रद्धालु को बाइक सवार ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत
लखीमपुर खीरी।
मोहम्मदी से गोला मार्ग कठिना नदी के पास बाइक सवार ने मारी टक्कर एक श्रद्धालु की हुई मौके पर मौत,तिलहर, कटरा के वासी बताए जा रहे है ,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार शराब के नशे में था,शराब भी बरामद हुई,शव को लेकर पुलिस प्रशासन से कहासुनी भी हुई फिलहाल गोला chc से जिला मुख्यालय पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।