हरदोई

ग्रामीणों ने अन्य मवेशियों को पकड़कर स्कूल में किया बंद

हरदोई।

पाली भरखनी ब्लाक के क्षेत्र में अन्य मवेशियों का आतंक चरम पर है किसान इन मवेशियों से तंग आ चुके हैं अलावा यहां है कि किसानों को अमावस्या को स्वयं पकड़कर सरकारी संस्थाओं में बंद करना पड़ रहा है शुक्रवार को भरखनी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा ज्यूरा के मजरा वेहटी गांव में किसानों ने अन्य मवेशियों को पकड़कर इसको ने बंद कर दिया है।

बता दें कि भरने ब्लॉक क्षेत्र के निवासियों का आतंक इस कदर व्याप्त है के किसान खून के आंसू रोने के विवश है लेकिन इन किसानों के दर्द को कोई भी समझने और बंटाने वाला कोई नहीं है दरअसल किसानों की मेहनत से तैयार किए गए फसलों को अन्य मवेशियों बर्बाद करते जा रहे हैं।

हालांकि सरकार ने तमाम गांव साले भी बनवाई है इसके बाद भी अन्य मवेशियों से समस्या अभी भी बरकरार है।अपनी फसलों को बचाने के लिए वेहटी के किसानों को अन्य मवेशियों को पकड़कर गांव के स्कूल में बंद कर दिया है।सूचना पहुंची पाली थाना पुलिस और सेक्रेटरीअधिकारी मौके पर पंहुचे।

रिपोर्ट- अशोक कुमार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button