200 कछुओं समेत तस्कर को एसटीएफ व वन विभाग की संयुक्त टीम ने धर दबोचा, भेजा जेल, तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी
हरदोई।
कछौना शुक्रवार की सायं संरक्षित जीव 200 कछुआ की तस्करी के लिए ले जा रहे तस्कर को बालामऊ जंक्शन स्टेशन के पास एसटीएफ व वन विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया।
मुखबिर द्वारा विभागीय अधिकारियों को सूचना मिली कि तस्करों द्वारा कई जिलों में कछुआ तस्करी का कार्य चल रहा है। तस्कर आसपास के जिलों में कछुआ पकड़कर दूसरे राज्यों में सप्लाई करते हैं। एसटीएफ टीम जिसमें अरविंद कुमार, राम सिंह, वन विभाग से क्षेत्राधिकारी रामचंद्र, वन दरोगा सुशील कुमार, अशोक कुमार, रोहित कुमार, आशीष कुमार ने शुक्रवार की सायं तस्कर मो.कमर पुत्र छेदन निवासी इस्लाम नगर, लुधियाना, पंजाब को एक थैला समेत दबोच लिया, थैले में 200 कछुए थे। ये कछुए इंडियन टेट टारटिल प्रजाति के थे। ऐसे कछुए गंगा नदी में पाए जाते हैं। यह पानी की गंदगी को साफ करते हैं। कछुआ सबसे ज्यादा आयु तक जीने वाला जीव है।
तस्कर के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 2, 9, 39, 48A, 49, 50, 51 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया। इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। इस कार्यवाही से कछुओं की तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया।
