भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया सामुदायिक शौचालय
हरदोई।
विकास खंड अहिरोरी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोंडाराव में जनता की सुविधा के लिए बनवाया गया सामुदायिक शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है ।ग्राम पंचायत से संबंधित सूत्रों ने बताया कि उक्त सामुदायिक शौचालय पूर्व प्रधान श्रीमती ऊषा देवी के कार्यकाल में बनवाया गया था तथा मौजूदा ग्राम पंचायत अधिकारी सोमेश मिश्रा उस समय भी तैनात थे ।
सामुदायिक शौचालय की समस्त धनराशि निकालकर खर्च हो चुकी है लेकिन शौचालय अभी भी अधूरा है, पानी की टंकी और टोंटी तथा टायलेट सीटों में पाइप नहीं लगाये गये हैं ।बाहर लगा हैंडपंप भी खराब है तथा उसकी चौकी का निर्माण भी नहीं कराया गया है ।शौचालय के अन्दर गन्दगी व्याप्त है, जबकि शौचालय की साफ-सफाई आदि के लिए ग्राम मोतीपुरवा निवासी निशा देवी को तैनात भी किया जा चुका है,उसके द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है,ध्यान देने वाली बात यह है कि उक्त महिला सरकारी विद्यालय में रसोइया के पद पर भी तैनात है ।इसके अतिरिक्त पुरूष शौचालय का दरवाजा बन्द ही नहीं हो पाता है।
जबकि महिला शौचालय में स्थाई रूप से ताला बन्द रहता है ।आज तक शौचालय का उपयोग नहीं हुआ है।अब सवाल ये उठता है कि सरकारी धन भी खर्च हो गया और जनता को उसका लाभ भी नहीं मिल रहा है ।ब्लाक के उच्चाधिकारी कागजों पर ही सत्यापन करते हैं,भौतिक सत्यापन नहीं करते क्या? इस प्रकरण की जांच होनी चाहिए और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ।