जिला महिला चिकित्सालय में महिला की मौत, लापरवाही का आरोप
हरदोई।
जिला महिला चिकित्सालय में बीती रात एक प्रसूता की मौत हो गयी। महिला के पति ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतका के पति विमलेश ने कहा कि ऑपरेशन से डिलीवरी होने के बाद उसकी पत्नी ठीक थी लेकिन इलाज में लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की मौत हो गयी।
मृतका के पति ने बताया कि पत्नी की रात में जब कुछ हालत बिगड़ी तो उसने मौके पर मौजूद स्टॉफ से देखने को कहा। इस पर रात अधिक होने की वजह से उसकी पत्नी की हालत समझने की स्टाफ ने कोई दिलचस्पी नही दिखाई। विमलेश ने आगे बताया कि इलाज में लापरवाही के कारण उसकी पत्नी के अलावा एक और महिला की मौत हुई है।
जिला महिला अस्पताल का स्टाफ रात में मरीजों को देखने मे कोई रुचि नही लेते। भ्रस्टाचार इस कदर हावी है, कि बिना रिश्वत लिए कोई कर्मचारी नब्ज तक नही देखते। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा, सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुचकर मामला शांत कराया। हालांकि अस्पताल के लापरवाह कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नही की गई।