उत्तर प्रदेश

देश मे चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव पर 77 वां स्वतंत्रता दिवस गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया।

पीलीभीत ।

देश मे चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव पर 77 वां स्वतंत्रता दिवस गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमे खिलाड़ियों ने बढ़चठ कर प्रतिभाग किया।

कीड़ा अधिकारी राजकुमार ने गांधी स्टेडियम प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सभी उपस्थित खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ् खेल के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने दौड़ में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया व मैत्रीपूर्ण मैच का प्रारंभ स्वयं गोलपोस्ट में हाकी से शूटआउट करके किया। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन को प्रतियोगिता मे विजेता टीम के लिए मौके पर ही नगद पुरस्कार भी प्रदान किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा खेल एक ऐसी विधा है जो किसी को भी फर्श से अर्श तक पहुंचाती है। ऊंचाइयों को पाने के लिए सभी खिलाड़ी अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को संधान करें और प्रदेश और देश का नाम पूरे विश्व पटल पर पहुंचाएं। सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें महिला व पुरुष वर्ग मे पिट्ठू रेस व क्रास कंट्री रेस ओपन् प्रतिॉस्पर्धाएं थी।

महिला व पुरुष वर्ग में पंद्रह सौ मीटर व 800 मीटर में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। पिट्ठू रेस महिला वर्ग मे पूर्णिमा,ज्योति,निशा,छाया,निहारिका व अंशिका क्रमश प्रथम से पंचम् स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग मे संजीव कुमार,अभिषेक गंगवार,अर्पित पाण्डेय,अभिषेक त्रिवेदी,सोनू भारद्वाज व रवि शर्मा क्रमश प्रथम से पंचम स्थान् पर रहे।

पंद्रह सौ मीटर रेस में रवि चौहान, गौरव सिंह, बहादुर सिंह, अनमोल कुमार व मोहम्मद तसलीम क्रमशः प्रथम से पंचम स्थान तक रहे। इसके अतिरिक्त 800 मीटर महिला ओपन वर्ग में निशा, पूर्णिमा गंगवार, अमनप्रीत कौर, नित्या व प्रीति क्रमशः प्रथम से पंचम स्थान तक रहे।

इस मौके पर गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम मैदान पर हाकी का मैत्रीपूर्ण मैच गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम ट्रेनीज व स्टार क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें ट्रेनीज 3-2 से विजई घोषित हुआ।
बहुउद्देशीय कीड़ा हाल में बैडमिंटन में अंडर 10 हुआ अंडर 13 बालक वर्ग की एकल तथा अंदर 13 बालिकाओं के एकल मैच भी खेले गए।

कार्यक्रम में कीड़ा अधिकारी राजकुमार सिंह,खेल प्रशिक्षक राजेश शुक्ला, वॉलीबॉल खिलाड़ी पूरन बिष्ट,आजीवन सदस्य जगदीश सक्सेना, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार, फुटबॉल कोच अविनाश शर्मा, हॉकी कोच प्रगति सिंह, बेड लिफ्टिंग कोच महेश कुमार, कबड्डी कोच पिंकू कुमार, बैडमिंटन कोच शादाब वरिष्ठ फुटबॉल खिलाडी गीता सिंह व एथलीट कोच दयावती आदि की सहभागिता रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button