बलरामपुर

पीएम मोदी के जाते ही सड़क पटरियों पर सज गई दुकानें

शहर वासियों ने अभियान चलाकर सड़क पटरियों से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग प्रशासन से की मनमानी।

बलरामपुर।

पीएम मोदी के वापस लौटते ही मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर पुन: अतिक्रमण का खेल शुरू हो गया है। एक सप्ताह पूर्व सड़क पटरियों से हटाए गए दुकानदारों ने पुन: अवैध ढंग से कब्जा कर लिया है। रविवार को सड़क की पटरियों पर दुकानें सजी मिलीं। फुटपाथ एवं पटरियों पर पहले की भांति ही सब्जी व फल की दुकानें लगनी शुरू हो गई हैं। ई-रिक्शा संचालकों व फुटपाथ पर दुकानदारों के कब्जा करने के कारण जाम की समस्या फिर बढ़ गई है। शहर वासियों ने अभियान चलाकर अतिक्रमण कारियों को हटाए जाने की मांग प्रशासन से की है।

नगर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। सरयू नहर परियोजना के लोकार्पण करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते प्रशासन ने वीर विनय चौराहे से लेकर श्रावस्ती सीमा तक सड़क के दोनों किनारों पर अवैध ढंग से किए गए कब्जे को हटवाया था। मुख्यालय पर वीर विनय चौराहा से तहसील गेट तक सड़क के दोनों पटरियों पर अतिक्रमण हट जाने से लोगों को काफी राहत मिली थी। प्रधानमंत्री के जाते ही दुकानदारों ने पुन: अपनी दुकाने वहीं पर अवैध रूप से सजा ली। वीर विनय चौराहे से कचहरी तक व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों आगे बढ़ा ली हैं। दुकानदारों के पटरियों पर दोबारा अवैध कब्जा करने से लोगों के आने जाने की दिक्कते फिर से बढ़ गई हैं।

अतिक्रमण के कारण राहगीरों को होती है दिक्कत

सब्जी मंडी, पुरानी चौक व बड़े पुल चौराहा तक सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों ने इस कदर कब्जा कर रखा है कि पैदल राहगीरों को भी समस्या होती है। मुख्यालय के किसी भी प्रमुख मार्ग पर आसानी से गुजरना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। पुरानी चौक से मेजर चौराहा तक पूरी सड़क अतिक्रमण कारियों के कब्जे में है। वीर विनय चौराहे से एमपीपी स्कूल होते हुए अम्बेडकर तिराहा तक फुटपाथ पर लोगों ने कपड़े, फल, सब्जी व अन्य सामानों की दुकाने सजा रखी हैं। एमपीपी स्कूल के सामने दोनों किनारों पर अवैध तरीके से वाहन खड़े किए जाते हैं। जिससे कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। सड़क की पटरियों पर सजी दुकानोंे से दिन प्रतिदिन समस्या बढ़ती जा रही है। नगर में ई-रिक्शा की भरमार है। चालक इस कदर वाहन चलाते हैं कि लोगों का पैदल भी निकलना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई न होने से ई-रिक्शा संचालकों का भी मनोबल बढ़ा हुआ है।

पटरियों पर सजी रहती हैं दुकानें

बलरामपुर बहराइच बौद्ध परिपथ पर वीर विनय चौराहा से कचहरी तक सड़क की पटरियों पर दोनों तरफ दुकानें सजी रहती हैं। झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन आने के समय वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है। सड़क के बीचो बीच यातायात पुलिस का अस्थाई डिवाइडर भी रखा है। टे्रन आने के 20 मिनट पहले ही फाटक गिरा दिया जाता है, जिससे दोनों तरफ भारी जाम लग जाता है। बेतरतीब वाहन निकलने से दुघर्टना की भी आशंक बनी रहती है। जाम में एंबुलेंस व स्कूली बसों को निकलने में घंटों लग जाते हैं। इसी तरह तुलसीपुर मार्ग पर चुंगी नाका तक व गोंडा मार्ग पर फुलवरिया बाईपास चौराहा तक सड़क की पटरियां अतिक्रमण की गिरफ्त में हैं।

प्रशासन अतिक्रमण को लेकर मूक दर्शक बना

नगर वासियों का आरोप है कि प्रशासन अतिक्रमण को लेकर मूक दर्शक बना हुआ है। काफी दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान न चलाए जाने से अवैध कब्जेदारों का मनोबल बढ़ गया है। करीद दो साल पहले अभियान चलाया गया था। जिसमें अवैध कब्जेदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई एवं जुर्माने के डर से लोगों ने सड़कों के किनारे से अवैध कब्जे को हटा लिया था। काफी दिनों से प्रशासन की ओर से अभियान न चलाए जाने से अवैध कब्जेदारों का हौशला बुलंद हो गया।

हाल ही में प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर हटाए गए अवैध कब्जे से लोगों में इस बात की उम्मीद जगी थी कि शायद अब अतिक्रमण से छुटकारा मिल जाएगा। लेकिन प्रधानमंत्री के वापस लौटते ही पुन: सड़क के दोनों पटरियों पर कब्जा हो जाने से फिर वही समस्या उत्पन्न हो गई है।

नगर में जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जाएगा। सड़क की पटरियों पर किए गए अवैध कब्जे को पुलिस एवं नगर पालिका कर्मियों की मदद से हटवाकर अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।
रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button