156 न्याय पंचायतों में हुई सामान्य ज्ञान प्रश्नावली परीक्षा
लखीमपुर।
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चों के सामान्य ज्ञान स्तर को बढ़ाने के लिए परीक्षा कराई जा रही है। स्कूल स्तर पर विजेता छात्र-छात्राओं की परीक्षा न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित की गई। इस परीक्षा में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सामान्य ज्ञान प्रश्नावली परीक्षा न्याय पंचायत के बाद अब बीआरसी स्तर पर 15 दिसम्बर को होगी।
बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि मंडलायुक्त रंजन कुमार के निर्देश पर सामान्य ज्ञान प्रश्नावली परीक्षा स्कूल स्तर पर कराई जा चुकी है। जिले के सभी 156 न्याय पंचायत स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा खंड शिक्षा अधिकारियों के निर्देशन में संकुल शिक्षकों ने कराई। उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर चयनित सर्वोच्च छात्र-छात्राओं की परीक्षा 15 दिसंबर को ब्लॉक स्तर पर होगी।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर विजेता छात्र-छात्राओं की परीक्षा जिला स्तर पर 17 दिसम्बर को होगी। परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही स्कूल के शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का मकसद छात्र-छात्राओं में सामान्य ज्ञान बढ़ाना है इसके साथ ही बच्चों का कोरोना काल में छूटा पाठ्यक्रम भी पूरा कराना है।
धौरहरा प्रतिनिधि के अनुसार संकुल शिक्षकों के सहयोग से रमियाबेहड़ व धौरहरा में न्याय पंचायत स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रश्नावली परीक्षा आयोजित की गई। एआरपी संतोष वर्मा, राममोहन, अजय वर्मा ने परीक्षा कराई। बीईओ रमियाबेहड़ उपेन्द्र सिंह ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर की परीक्षा कराई गई।
उधर धौरहरा ब्लाक की सभी सातों न्याय पंचायतों में भी परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 700 बच्चों ने भाग लिया। बीईओ ने बताया कि संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों के बीच ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।