हरदोई

46 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

नामांकन के छठे दिन 07 नामांकन पत्र खरीदे गए।

हरदोई।

जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु आज नामांकन के छठे दिन जनपद के अन्तर्गत आने वाली कुल 08 विधान सभा क्षेत्रों हेतु नामांकन के कुल 07 नामांकन पत्र खरीदे गये, तथा आज कुल 46 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।

उन्होने बताया है कि विधान सभा क्षेत्र सवायजपुर-154 में कुल 01 नामांकन पत्र खरीदें गये जिसमें से रमेश ने 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र-156 हरदोई मे कुल 01 नामांकन पत्र खरीदा गया जिसमे से न्याय वर्धन सिंह ने 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र साण्डी-158 में कुल 02 नामांकन पत्र खरीदें गये जिसमें से आकांक्षा वर्मा ने 01 व प्रदीप कुमार ने 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र बिलग्राम-मल्लावां-159 में कुल 01 नामांकन पत्र खरीदा गया जिसमें से सोनिका वर्मा ने 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र बालामऊ-160 में कुल 01 नामांकन पत्र खरीदा गया जिसमें से साहबलाल वर्मा ने 01 सेट खरीदा। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र सण्डीला-161 में कुल 01 नामांकन पत्र खरीदा गया जिसमें से नरेश सिंह ने 01 सेट खरीदा।

उन्होने बताया है कि नामांकन के छठे दिन विधान सभा क्षेत्र-154 सवायजपुर से बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार राहुल, आजाद समाज पार्टी उम्मीदवार ज्ञानेश कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार उमेश चन्द्र पाठक, अनुपम प्रताप सिंह, रामवीर, सिखा तिवारी, विजय बहादुर ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान सभा क्षेत्र-155 शाहाबाद से बसपा उम्मीदवार अहिवरन सिंह, बीजेपी उम्मीदवार रजनी तिवारी, आप उम्मीदवार कमल शुक्ला, निर्दलीय उम्मीदवार अखिलेश पाठक, राजकुमार जिंदल, धीरू सिंह व नागेन्द्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र-156 हरदोई से सीपीआई उम्मीदवार विजय त्रिवेदी, बीएसपी उम्मीदवार शोभित पाठक, एआईएमआईएम उम्मीदवार अताउर रहमान, भारतीय सुभाष सेना उम्मीदवार रामलखन व अखिल भारतीय नैतिक पार्टी उम्मीदवार मोहित मिश्रा।

निर्दलीय उम्मीदवार गरिमा अग्रवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान सभा क्षेत्र-157 गोपामऊ से भारतीय सुभाष सेना उम्मीदवार टीकाराम, बीजेपी उम्मीदवार श्याम प्रकाश व निर्दलीय उम्मीदवार शिवकुमार ने रिर्टनिंग आफीसर के सम्मुख प्रस्तुत होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान सभा क्षेत्र-158 साण्डी से बहुजन पार्टी उम्मीदवार रंजीत सिंह खालसा, काग्रेस उम्मीदवार आकांक्षा वर्मा व निर्दलीय उम्मीदवार प्रफुल्ल कुमार वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान सभा क्षेत्र-159 बिलग्राम मल्लावां से सत्य बहुमत पार्टी उम्मीदवार श्याम मोहन पाण्डेय, काग्रेस उम्मीदवार सुभाष पाल, भारतीय सुभाष सेना उम्मीदवार महेश प्रसाद, बीजेपी उम्मीदवार आशीष कुमार सिंह, सपा उम्मीदवार सोनिका वर्मा, निर्दलीय उम्मीदवार चन्द्र किशोर सिंह तथा दीपिका सुमन ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

विधान सभा क्षेत्र-160 बालामऊ से आप उम्मीदवार रामप्रसाद प्रेमी व पीयुष प्रेमी, बीएसपी उम्मीदवार तिलक चन्द्र, भा0सु0सेना उम्मीदवार भगवानदीन व निर्दलीय उम्मीदवार अनीता देवी, सुशीला देवी, राजेन्द्र कुमार, सन्दीप कुमार तथा मनोज कुमार वर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तथा विधान सभा क्षेत्र-161 सण्डीला से काग्रेस उम्मीदवार मो0 हनीफ, आप उम्मीदवार रघुवीर, भा0श0चे0पा0 उम्मीदवार अभिनय गुप्ता, निर्दलीय उम्मीदवार ललित कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार नामांकन के छठे दिन कुल 46 लोगो ने रिर्टनिंग आफीसर के सम्मुख प्रस्तुत होकर नामांकन पत्र दाखिल किया।

रिपोर्ट- अशोक कुमार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button