बलरामपुर

महिला दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बलरामपुर।

नगर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को महिला दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल की बालिकाओं ने गीत व नाटक के माध्यम से समाज में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं की झांकी भी प्रस्तुत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव एसपी आनंद ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा में महिलाओं को देवी स्वरूप माना गया है। महिलाओं के बिना समाज की कल्पना संभव नहीं है। जिस समाज में महिलाओं का सम्मान नहीं, उसका उत्थान संभव नहीं है। सह निदेशिका सुजाता आनंद ने सभी महिला शिक्षक व छात्राओं को महिला दिवस की बधाई देते हुए निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया।

प्रधानाचार्य डॉ. नीरू टंडन ने विश्व में विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाओं का उदाहरण देकर महिला शक्ति, त्याग व समर्पण पर प्रकाश डाला। कक्षा आठ के छात्र वीर भद्र त्रिपाठी ने महिला अभिनंदन गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की छात्रा दिशा, अनन्या, श्रेया, अंशिका व शगुन आदि ने नृत्य नाटिका श्रद्धा हो सम्मान तुम्हीं हो के माध्यम से महिलाओं को बिना किसी डर व भय के आगे बढ़ने का संदेश दिया।
इस दौरान छात्रा सौम्या ने मदर टेरेसा, सांगवी ने सानिया मिर्जा, नव्या ने प्रतिभा पाटिल, वैष्णवी ने लता मंगेशकर, लवलीना ने डॉक्टर, आरोही ने इंदिरा नूरी व कश्माया ने हरनाज संधू के प्रतिरूप में आकर्षक झांकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के आयोजन में समन्वयक राजेश जायसवाल, रेखा ठाकुर, आफाक हुसैन, लईक अंसारी व संजय तोमर आदि का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।
रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button