बलरामपुर

35 चक्र चलेगी मतगणना

बलरामपुर।

सभी दल व निर्दल प्रत्याशी मतगणना की तैयारी में जुट गए हैं। प्रत्याशी अभिकर्ता बनाने और जिला प्रशासन वोटों की गिनती करने वाले कर्मचारियों को ईवीएम से गणना की बारीकियां बताने में लगा है। निष्पक्ष मतदान की तरह ही मतगणना कराने की तैयारी जिले प्रशासन कर रहा है। नवीन मंडी समिति भगवतीगंज में चारों विधानसभा गैंसड़ी, तुलसीपुर, उतरौला और बलरामपुर के वोटों की गिनती होगी। सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट मतों की गणना शुरू होगी।

8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती सभी विधानसभा में एक साथ शुरू होगी। विधानसभा गैंसड़ी में 31 और बलरामपुर व उतरौला में 35-35 चक्र तक गिनती चलेगी। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में 49 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला 10 मार्च को ईवीएम खुलने पर होगा। इसमें किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा इसको लेकर अटकलों का दौर तेज है।

समर्थक अपने प्रत्याशियों के पक्ष में ही जीत का आंकड़ा जोड़ रहे हैं। प्रत्याशी मतों की गिनती के लिए अभिकर्ता बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। अपर उप जिलाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि विधानसभा गैंसड़ी के उम्मीदवारों ने आवेदन शुरू कर दिया है। सभी को समय से मतगणना अभिकर्ता पास जारी कर दिया जाएगा। बताया कि एक विधानसभा में गिनती के लिए 14 टेबल लगेगी। एक टेबल निर्वाचन अधिकारी की रहेगी। इस तरह एक प्रत्याशी को 15 एजेंट गिनती के लिए और एक रिजर्व कुल 16 पास दिए जाएंगे। एक समय पर एक विधानसभा में 15 एजेंट ही उपस्थित रहेंगे। बताया कि तुलसीपुर में 33, उतरौला में 35 और बलरामपुर में 35 चक्र तक गिनती चलेगी। इनकोर एप पर अपलोड करेंगे मतगणना विवरण।

अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी चक्रवार मतगणना पूरी होने पर इनकोर एप पर पूरा विवरण अपलोड करेंगे। इससे आनलाइन परिणाम उपलब्ध रहेगा। प्रेक्षक की अनुमति के बाद प्रत्येक चक्र का विवरण अपलोड करेंगे। मतगणना विवरण फीड करने का प्रशिक्षण सभी को दिया जा चुका है।

रिपोर्ट- पवन कुमार मिश्रा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button