बलरामपुर

बच्चों को मनमर्जी का निवाला

बलरामपुर ।

परिषदीय स्कूलों में संचलित मध्याह्न भोजन योजना गुरुजनों की भेंट चढ़ गई है। नौनिहालों को मेन्यू के अनुसार भोजन, फल व दूध नहीं मिल रहा है।

अरहर की जगह मसूर की दाल परोस कर कोरम पूरा कर दिया जाता है। गुरुजी की थकान उतारने के लिए चाय जरूर बनवाई जाती है। यही नहीं स्कूलों में बिना भोजन बने आनलाइन फर्जी रिपोर्टिंग कर नौनिहालों के निवाले पर डाका डाला जा रहा है।

नामांकन के सापेक्ष बच्चों की मनमानी उपस्थिति दिखाकर विभागीय अफसरों की साठगांठ से खाद्यान्न का गोलमाल कर लिया जाता है। अफसर बराबर जांच करने का दावा तो करते हैं, लेकिन धांधली पर नकेल नहीं कस पा रही है।

कुछ ऐसा रहा स्कूल का नजारा : दृश्य एक : कंपोजिट विद्यालय परसिया गौरी में 328 के सापेक्ष 280 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। बच्चों के लिए मसूर-दाल व चावल बनाया जा रहा था जबकि मिड डे मील गाइडलाइन के अनुसार अरहर की दाल बननी चाहिए।

चावल गंदा दिख रहा था, जिसे पानी से साफ करने की बात रसोइया ने कही। रसोइया अध्यापकों के लिए चाय बना रहे थे। शौचालय बंद व हैंडपंप खराब मिला। बच्चे पीने के लिए पानी घर से लेकर आते हैं।

प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र गुप्त, सहायक अध्यापक सुषमा, निर्मला, शिक्षामित्र राम भरत व उर्मिला मौजूद रहीं। शिक्षामित्र संभालते मिले स्कूल : दृश्य दो : प्राथमिक विद्यालय लालपुर लैबुडडी में 124 बच्चे पंजीकृत हैं। यहां दो शिक्षामित्रों के सहारे शिक्षण कार्य किया जा रहा है।

शिक्षामित्र विनोद वर्मा नदारद रहे। कोई प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक नहीं मिला। बच्चे विद्यालय प्रांगण में घूमते मिले। बच्चों ने बताया कि ज्यादातर सब्जी चावल ही खाने में दिया जाता है। बच्चों को मिला सब्जी चावल : दृश्य तीन : प्राथमिक विद्यालय शांतिनगर में पंजीकृत 130 में से 89 छात्र उपस्थित मिले।

प्रधानाध्यापक अर्चना मौर्या व वसुधा सिंह मौजूद रहीं। मध्याह्न भोजन में सब्जी चावल बनने की बात कही। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों को फल का वितरण किया जाता है।

जांच के दिए जाएंगे निर्देश : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं। मध्याह्न भोजन में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button