मसूरी में झड़ीपानी के पास कार हादसा, पांच की मौत, एक हुआ घायल
पुलिस के अनुसार, सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कार (यूके 07 बीडी 8600) झड़ीपानी के निकट मसूरी में अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। देहरादून एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। मसूरी पुलिस फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
टीमों मे खाई में गिरी दो युवतियों समेत तीन लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया। तीन की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से दो और लोगों की और मौत हो गई है। जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल नैनसी मेरठ की रहने वाली है। उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी कार सवार देहरादून के एक शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी बताए जा रहे हैं। यह लोग मसूरी घूमकर सुबह देहरादून लौट रहे थे। मृतकों में अमन सिंह राणा ( 22),आशुतोष तिवारी, हदयांश चन्द, डीआईटी कॉलेज झांसी, तनु आईएमएस कॉलेज, दिव्यांश प्रताप भाटी पुत्र डीएस भाटी (23) शामिल हैं।