अपराधबाराबंकी

युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंका

देवा, बाराबंकी।

देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर में एक युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया। उसको नाले के कीचड़ में छिपाने का प्रयास किया गया। युवक के गले व पीठ पर चोट के निशान मिले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ छानबीन की। एसपी ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए खुलासे के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया है। मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।

देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर मजरे टिकरा पट्टी निवासी शिवराज का पुत्र शुभम उर्फ विकास यादव (19) रविवार की रात करीब 9 बजे घर से बाहर निकला था। लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो परिवारीजनों ने खोजबीन शुरू की। पूरी रात गांव के अलावा, मित्रों व रिश्तेदारों से भी शुभम के बारे में पूछा गया मगर कोई नतीजा नहीं निकला।

सोमवार सुबह गांव के बाहर स्थित एक नाले में कुछ लोगों को कीचड़ में दबा एक शव दिखा तो भीड़ जुट गई। यह खबर मिलते ही शुभम के परिवारीजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त शुभम के रूप में कर ली। सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया। परिवारीजनों से पूरी जानकारी लेनेे के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरा।
एसपी अनुराग वत्स भी मौके पर पहुंच गए। एसपी के निर्देश पर डॉग स्क्वायड बुलाया गया। घटनास्थल से सूंघते हुए खोजी कुत्ता बगल के गांव हरोड़ा तक पहुंचकर वहीं रुक गया। जिससे अंदाजा लगाया गया कि हो सकता है कि कातिल यहां तक आए हों। हालांकि अन्य कोई सुराग डॉग स्क्वायड से नहीं मिल सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक के गले व पीठ पर चोटों के निशान थे। परिवारीजन भी ऐसा कुछ नहीं बता सके जिससे पुलिस को कोई सुराग मिलता। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मृतक के चचेरे भाई कपिल की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है।
सीमा विवाद में उलझी रही तीन थानों की पुलिस
रामपुर गांव में हुई युवक शुभम की हत्या को लेकर कोतवाली देवा, कोतवाली नगर व थाना जहांगीराबाद की पुलिस दो घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही। इसे लेकर तीनों थानों के प्रभारी घटनास्थल अपने क्षेत्र में न होने की बात कहते रहे। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद सीमा विवाद का निस्तारण हुआ और घटनास्थल देवा कोतवाली में ही होना पाया गया।

हत्या के खुलासे के लिए दो पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। हर बिंदु की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण स्पष्ट होगा।
-अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक

ब्यूरो रिपोर्ट- मो. कदीर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button