बलरामपुर

चार काउंटरों पर मिलेगा पर्चा, होगा दाखिला

बलरामपुर।

विधानसभा चुनाव-2022 के अधिसूचना जारी होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चार फरवरी को जिले में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना स्थानीय प्रशासन की तरफ से की जाएगी। चार काउंटरों पर पर्चों की बिक्री के साथ दाखिला चार फरवरी को शुरू होगा। कलेक्ट्रेट के आरओ कक्ष में पर्चा बिक्री व दाखिला कराने की तैयारी की जा रही है। सिर्फ दो समर्थकों के साथ ही दावेदारों को नामांकन कक्ष तक जाने की अनुमति होगी। पर्चा खरीदने व दाखिल करने के लिए सभी दावेदरों को सुरक्षा की बैरिकेडिंग पार करनी होगी।

डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति ने बुधवार को बताया कि छठवें चरण के दौरान जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों का एक साथ चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कलेक्ट्रेट के चार कमरों में चार फरवरी से नामांकन पत्रों की बिक्री व दाखिले की प्रक्रिया शरू कराने के लिए सड़क से परिसर तक बैरिकेडिंग कराई जा रही है। पर्चा दाखिला करने वाले दावेदारों को वाहनों का काफिला निकालने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। दावेदारों को पर्चा दाखिला में केवल दो चार पहिया वाहनों को लाने की अनुमति रहेगी। बहराइच रोड कलेक्ट्रेट मोड़ के साथ मुख्य गेट तक बैरिकेडिंग कर द्वार तैयार किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट को दो हिस्सों में बांटा गया है। दोनों हिस्सों में अंदर व बाहर इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। सभी दावेदारों के वाहनों के काफिलों पर लगाम कसने के लिए पूरी तैयारी की गई है। कलेक्ट्रेट से 100 मीटर की दूरी पर वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। सभी स्थलों पर पर्याप्त फोर्स के साथ रिस्पांस टीम मौजूद रहेगी।

चार विधानसभा के आरओ अधिसूचना जारी करने के साथ पर्चों की बिक्री व दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। 11 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। 14 फरवरी को पर्चों की जांच की जाएगी। 16 फरवरी को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। तीन मार्च को जिले के सभी 1857 पोलिंग बूथों पर मतदान कराकर सभी पीठासीन अधिकारियों को भगवतीगंज मंडी स्थल में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम व वीवीपैट को जमा कराने का निर्देश दिया गया है।
यहां मिलेगा पर्चा, होगा नामांकन
विधानसभा क्षेत्र 291-तुलसीपुर के दावेदारों को न्यायालय बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या-41, विधानसभा क्षेत्र 292-गैसड़ी के दावेदारों को न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या-36, विधानसभा क्षेत्र 293-उतरौला के दावेदारों को न्यायालय अपर जिलाधिकारी न्यायिक कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या-35 व विधानसभा क्षेत्र 294-अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित बलरामपुर सदर के दावेदारों को न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या-30 में पर्चों की खरीदारी करने के साथ दाखिल करना होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button