मित्रता के बंधन को फिर किया मजबूत – भोपाल में एलबीएस फ्रेंड्स फॉरएवर ग्रुप का भव्य मिलन समारोह
लखनऊ क्राइम वीक न्यूज़
एलबीएस फ्रेंड्स फॉरएवर ग्रुप द्वारा 2005–2006 बैच के पूर्व छात्रों का भव्य मित्र मिलन समारोह 2025 राजधानी भोपाल में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस यादगार मिलन में लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज भोपाल के 40 से अधिक छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक महेंद्र श्रीवास्तव रहे। वहीं सम्मानित गुरुजन— डॉ. संजीव महेश्वरी, डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. नीलम शर्मा, डॉ. वंदना वर्मा, डॉ. रूपेश श्रीवास्तव, डॉ. आरती खत्री, डॉ. आशीष गुप्ता और डॉ. रामरूप राय खेरे—की विशेष उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
महेंद्र श्रीवास्तव ने इसे “एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक सम्मेलन” बताते हुए सभी पूर्व छात्रों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
समारोह का शुभारंभ अतिथियों के फूल और शॉल से सम्मान के साथ हुआ।
इस दौरान उत्तर प्रदेश से आए डॉ. रविंद्र शर्मा, डॉ. सतीश मौर्या, डॉ. आनंद कृष्णा श्रीवास्तव, डॉ. रवि सिंह, डॉ. सनी सिंह, डॉ. सर्वेश मिश्रा, डॉ. रावेंद्र बहादुर पटेल, डॉ. बृजेश चौधरी और मध्य प्रदेश से डॉ. परिवेश विश्वकर्मा, डॉ. पवन धाकड़, डॉ. छाया लोखंडे, डॉ. प्रिया कोहली, डॉ. रामबाबू सुलोलिया, डॉ. विजय डांगी, डॉ. वकील खान ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।
इसके बाद विचार-विमर्श और अनुभव साझा करने का दौर शुरू हुआ, जिसमें सभी मित्रों ने कॉलेज जीवन की सुनहरी यादों को ताजा किया। इस मौके पर डॉ. संदीप, डॉ. मुकुल, डॉ. मुकेश, डॉ. प्रवीण, डॉ. रामावतार, डॉ. अभिषेक, डॉ. महेंद्र, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. योगेंद्र, डॉ. रामबाबू, डॉ. अजय और डॉ. विकास गिरी की भी विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. रविंद्र शर्मा और डॉ. सतीश मौर्या ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा—
“यह मित्र मिलन न केवल दोस्ती के रिश्ते को मजबूत करता है, बल्कि समाज में सद्भावना और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है।” अंत में कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज और मित्रता गीत के साथ हुआ।
