*केस्को उपकेंद्र फजलगंज में एमएलसी माननीय श्री अरुण पाठक जी ने विद्युत कर्मियों को सुरक्षा उपकरण वितरण किये*
विधान परिषद श्री अरुण पाठक जी द्वारा केस्को के 18 लाइनमैनो को विद्युत सुरक्षा उपकरण वितरण 33/11 केवी उपकेंद्र फजलगंज पर किए गए जिससे दुर्घटना में किसी को जनहानि न हो श्री अरुण पाठक जी द्वारा सभी लाईनमैनों कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह बिना सुरक्षा किट पहने लाइनों पर कार्य न करें और साथ ही निर्देशित किया कि अधिकारी गण इन उपकरणों का उपयोग कार्यशाला करके सिखाएं सुरक्षा उपकरणों के उपयोग में लाने के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिससे सिखाया गया कि कि सुरक्षा उपकरण को किस प्रकार उपयोग में लाया जाए जिससे विद्युत की दुर्घटना घटित न हो किसी के परिवार को ऐसा दुख न उठाना पड़े इस मौके पर श्री राकेश वाष्णेय निदेशक वाणिज्य केस्को, श्री पीके सिंह अधीक्षण अभियंता तकनीकी केस्को, श्री प्रभाव अधिशासी अभियंता पी पी केस्को, श्री श्रीकांत रंगीला अधिशासी अभियंता स्टोर केस्को ,श्री सुनील कुमार अधिशासी अभियंता तकनीकी केस्को आदि अधिकारी मौजूद थे।