धर्म-अध्‍यात्‍म

आज सूर्य का अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश हुआ, जानें किन राशि वालों की आर्थिक स्थिति होगी बेहतर

[ad_1]

Sun is in Ashlesha Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष गणनाओं के आधार पर हिंदू पंचांग के अनुसार सूर्य देव 3 अगस्त 2021 मंगलवार को सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं. इसके पहले गत 6 जुलाई 2021 को सूर्य पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश कर चुके थे . उसके बाद 20 जुलाई 2021 को सूर्य देव ने पुष्य नक्षत्र में गोचर किया था. मौजूदा समय यानी आज सूर्य पुष्य नक्षत्र से अश्लेषा नक्षत्र में आ गए हैं. सूर्य पुष्य नक्षत्र में 3 अगस्त तक रहे. इनके इस नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव मेष से लेकर मीन राशि तक पर पड़ा है. इसके अलावा इसी नक्षत्र में बुध ग्रह भी गोचर कर चुके हैं. इस प्रकार अश्लेशा नक्षत्र में बुध और सूर्य के  होने से इन चार राशि वालों की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार आया है.

  1. मेषसूर्य के अश्लेषा नक्षत्र में होने से मेष राशि के जातकों की आर्थिक लाभ होगा. धनागमन के प्रबल योग बने हुए हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मेष राशि वालों के लिए अगस्त का महीना काफी शुभ दायक और मंगलकारी होगा. शिक्षा से जुड़े स्टूडेंट्स भी शुभ परिणाम मिलेगा. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को काम मिलने के योग हैं. करियर में सफलता के योग हैं.
  1. मिथुनमिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह परिवर्तन शुभ और मंगलकारी स्थिति लेकर आया है. इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय में विद्धि के योग हैं. निवेश करने के इच्छुक निवेश कर सकते हैं शुभ फलदायी होगा. कारोबार या व्यवसाय में तरक्की के योग बनेंगे.
  2. सिंहसिंह राशि के लोगों केलिए यह परिवर्तन लाभदायक साबित होगा. पूरी लगन से किये गए कार्य में सफलता प्राप्त होगी. करियर में भी शुभ परिणाम मिलेंगे. पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
  3. तुलासूर्य के अश्लेषा नक्षत्र में आने से तुला राशि वालों की भाग्य में वृद्धि होगी. कोई भी नया काम शुरू करना चाहते हैं तो शुरू कर सकते हैं. सफलता मिलेगी. संपत्ति एवं वाहन की सुख की प्राप्ति के योग बनेंगे.
[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button