मेला देखने जा रहे व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने की हत्या
मधेपुरा, बिहार।
मधेपुरा जिला के भराई गांव में दुर्गा पूजा यानी मेला देखने के लिए राहुल कुमार पिता श्री दुर्गी मंडल जा रहे थे अज्ञात अपराधी द्वारा उन पर हमला कर उन्हें मार डाला मार्कर मधुबनी चौक के समीप एक छोटे से गड्ढे में पानी था उसी के समीप राहुल कुमार की लहास को फेंक दिया तभी वहां से गुजरते जनता का जब नजर उस मृत्यु व्यक्ति पर पढ़ा तो फॉरेन उन्होंने ओपी भराई को सूचना दिया सूचना मिलते ही वहां के बड़ा बाबू घटनास्थल पर फौरन पहुंचे और उन मृत्यु व्यक्ति अपने कब्जे में लेकर मधेपुरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
और वहां के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि उनका नाम राहुल कुमार पिता श्री दुर्गी मंडल वार्ड नंबर 2 का मूल निवासी है और वह एक बहुत ही गरीब परिवार का मात्र एक ही सहारा है जो अपने बूढ़े माता पिता और एक छोटे भाई का जिंदगी चला रहे थे आज वह भी खत्म हो गए इसीलिए हमारे सरकार से और प्रशासन से गुजारिश करते हैं की इन्हें सरकार द्वारा कुछ मुआवजा दिल आया जाए और वहां के प्रशासन अपराधियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।