Uncategorized
		
	
	
अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया औचक निरीक्षण ।
बलरामपुर।
यातायात कार्यालय जनपद बलरामपुर के कार्यालय का अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में समस्त कागजातों व रजिस्टर एवं अभिलेखों का अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा निरीक्षण की गई। निरीक्षण के दौरान में समस्त कार्य व कागजात स कुशल पाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा तमामों नए पुराने अभिलेखों की भी जांच की गई सारे अभिलेख सकुशल पाई गई श्रीमान पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस को यह हिदायत दी कि जिस तरीके से आज तक तुम सब अपनी कार्य कर्तव्य और निष्ठा के साथ करते चले आए हो उसी तरीके से आगे भी अपना कार्य कर्तव्य निष्ठा के साथ करते रहना। निरीक्षण के दौरान नगर कोतवाल बलरामपुर, कोतवाल साहब मौजूद रहे और कोतवाल साहब ने भी यातायात पुलिस को अपना कार्य कर्तव्य निष्ठा के साथ करने को कहा।

				



