कोटेदार निगल रहे हैं गरीबों का निवाला
बलरामपुर।
ग्राम पंचायत धर्मनगर तहसील व ब्लाक बलरामपुर ,के कोटेदार विनोद कुमार, रसद विभाग बलरामपुर एस.डी. ओ.मुख्य अधिकारी व इंद्रभान वर्मा इंस्पेक्टर रसद विभाग के संरक्षण में कोटेदार विनोद कुमार निगल रहे हैं गरीबों का निवाला, शासन प्रशासन मौन ग्राम पंचायत धर्मनगर के गरीबों राशन कार्ड धारकों का सुनेगा कौन ग्राम पंचायत धर्मनगर के कोटेदार विनोद कुमार प्रति यूनिट पर तौल में 2 किलो कम देते हैं सरकारी कोटे का अनाज राशन कार्ड धारकों को ,इस काले बजारी में लिप्त हैं रसद विभाग के कई छोटे बड़े अधिकारी यहां तक कि गरीबों से अंगूठा लगवा कर कोटेदार विनोद कुमार तीन-तीन महीने तक नहीं देते हैं राशन गरीबों के पूछने पर व बोलने पर कोटेदार विनोद कुमार राशन कार्ड धारकों को देते हैं धमकी की कटवा दूंगा राशन कार्ड से नाम और नहीं मिलेगा तुम सबको गल्ला ग्राम पंचायत धर्मनगर के तमामों राशन कार्ड धारक ने मीडिया क्राइम वीक को बताया कोटेदार विनोद कुमार का काला करतूत अब क्राइम वीक कर रही है कोटेदार विनोद कुमार के काले करतूतों की खुलासा।
