अपराधउत्तर प्रदेशपुलिसबलरामपुर

49 करोड़ की घोटाला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

बलरामपुर।

49 करोड़ की घोटाला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, पहुंचा जनपद बलरामपुर जिला कारागार ,अभियुक्त की चेहरा बेनकाब करने में पुलिस रही ना कामयाब अब क्राइम वीक मीडिया करेगा अभियुक्त का चेहरा बेनकाब, रमन सोखल पुत्र विनोद कुमार निवासी मकान नंबर बी 74 शक्ति अपाट मेंट सेक्टर 9 रोहड़ी थाना प्रशांत विहार दिल्ली को कोतवाली नगर बलरामपुर की पुलिस कोतवाल मानवेंद्र पाठक

के संरक्षण में एक टीम बनाई गई जिसमें निरीक्षक अतिरिक्त निरीक्षक श्री सत्य प्रकाश यादव आरक्षी मनीष कुमार आरछी बालेंद्र प्रताप सिंह आरक्षी कन्हैया लाल यादव नगर कोतवाली बलरामपुर की एक टीम बनाई गई उक्त टीम ने पुलिस मुखबिर की सूचना से पंजाब के चंडीगढ़ में अभियुक्त जो 49 करोड़ का गमन, घोटाला किया था जिसका मुकदमा नंबर 248/19 अंतर्गत धारा 419 420 467 468 471 504 506 507 406 आईपीसी के अंतर्गत दर्ज था उक्त अभियुक्त को पंजाब के चंडीगढ़ से बलरामपुर नगर कोतवाली की पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया और बलरामपुर न्यायिक अभिरक्षा में मान्य न्यायालय में पेश किया मान्य न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में उक्त अभियुक्त को जिला कारागार बलरामपुर में जेल भेज दिया परंतु अभियुक्त को जेल जाते समय तक पुलिस ने जो भी अभियुक्त की फोटो बनाई उसमें अभियुक्त का चेहरा छुपा हुआ है अब उक्त अभियुक्त का चेहरा क्राईम वीक मीडिया जेल में जाकर जेलर व उच्च अधिकारियों के संरक्षण में अभियुक्त का चेहरा करेगा बेनकाब, चेहरे से हटा देगा मीडिया नकाब की कपड़ा।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button