बलरामपुर
		
	
	
दिनदिहाड़े हुई मोटरसाइकिल चोरी
बलरामपुर।
महादेव मिश्र निवासी ग्राम पंचायत थाना कोतवाली देहात नाहर बालागंज बलरामपुर। महादेव मिश्र गांव के रहने वाले अशोक श्रीवास्तव के घर पर खड़ी प्लैटिना मोटरसाइकिल रंगलाल को 9 फरवरी दिन में 3 बजे के आसपास चोरों ने दिनदहाड़े खुलेआम गाड़ी चुराने का सफल प्रयास किया। तुरंत अशोक श्रीवास्तव ने यूपी 112 को सूचना दिया। मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल की व उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

				
						


