स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता के लिए निशुल्क मेडिकल कैंप
लखनऊ।
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के शुभ अवसर पर “एoडीo पब्लिक स्कूल”अमराई गाँव ,रसूलपुर रोड ,इन्दिरानगर एक्सटेंशनं में 15 अगस्त को सुबह विद्यालय में ध्वजारोहण स्कूल के संस्थापक श्री रामआसरे जी द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री अमन राज जी एवं स्कूल की प्रधानाचार्या स्वाती बाजपेई जी एवं स्कूल के समस्त अध्यापक एवं सभी बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित हुए और उसके बाद स्कूल में छोटे बच्चो ने देश भक्ति के अनेक सान्सकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता के लिए निशुल्क मेडिकल कैंप भी कुशल चिकित्सको की उपस्थिती में लगाया गया
ज़िसमे लोगो ने बहुत संख्या में पहुच कर अपने स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी ली और अपनी जांच कराई
आपसे निवेदन है कि हमारे कार्यक्रम को अपने समाचार पत्र एवं न्यूज चैनल में प्रकाशित एवं प्रसारित करने की कृपा करें
विद्यालय आपका हमेशा आभारी रहेगा
….धन्यवाद
एoडीo पब्लिक स्कूल
अमराई गाँव,रसूलपुर रोड
इन्दिरा नगर एक्सटेंसन