डालीगंज चौराहे पर ट्रैफिक टी एस आई अमित त्रिपाठी ने चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को पकड़ा।
लखनऊ
लखनऊ के डालीगंज चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर ,समीर 20 वर्षीय को धर दबोचा । मौके पर ही चोर बाइक छोड़कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से दौड़ाकर पकड़ लिया। बिना नंबर की बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया और चोरी की बाइक और चोर को वजीर गंज थाने को सुपुर्द कर दीया है, शनिवार शाम को चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार को रोका तो वह डर से लाल पीला हो गया और बाइक सड़क पर ही छोड़कर तेजी से भागने लगा। मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया। ट्रैफिक पुलिस ने बिना नंबर की बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और मौके पर बाइक के चेचिस नंबर से गाड़ी मालिक का पता लगाया। जहां चोरी की बाइक बरामद की गई। इस दौरान टीएसआई अमित त्रिपाठी, कांस्टेबल मुगीस अहमद, होमगार्ड शशिकांत कुमार, कांस्टेबल प्रदीप सैनी के कुशल प्रयास से बाइक चोर हत्थे चढ़ा।