उत्तर प्रदेश

शादी का झांसा देकर रेप: एक हॉस्पिटल में युवती को युवक से हुआ मुलाकात, धर्म छुपा कर प्रेमजाल में फंसाकर किया शोषण FIR दर्ज

लखनऊ
लखनऊ में एक नर्सिंग स्टाफ से रेप और हैरान कर देने वाला मामला सामने मामला गुडंबा थाना क्षेत्र का
आया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी से लखनऊ के मेडिसिन हॉस्पिटल टेढ़ी पुलिया में नर्स का कार्य करती थी। मेडिकल रिपोर्ट लेने आए अशरफ सिद्दीकी पुत्र असगर अली से अप्रैल 2022 में मेरी मुलाकात हुई । जो कुर्सी रोड के इडेन एन्क्लेव गुडंबा का है।
और वह रायल चिन्मय रेस्टोरेंट जानकीपुरम लखनऊ में कार्य करता है । महिला को युवक ने अपना धर्म छुपा कर प्रेम प्रसंग के जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर उसके साथ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर अवैध संबंध बनाया। और पीड़िता का वीडियो भी बना लिया , महिला ने वीडियो डिलीट करने के लिए बोला तो उसने कहा हम लोग पति-पत्नी है , कोई दिक्कत नहीं होगा वीडियो डिलीट कर देंगे हम । आगे चलकर हम लोग को शादी करना है। यह सिलसिला ऐसे चलता रहा ,जब महिला गर्भवती हो गई तो सारी घटना अरशद सिद्दीकी से बताया , उसने अपने रिलेशनशिप सिलसिले को मानने से मना कर दिया। युवती अरशद का घर का एड्रेस बता कर उसे घर पहुंच गई , जहां पर अरशद की मां मेहरुन्निसा , उसके पिता और असगर अली वह बहन रूही मिली मैंने उनसे सारी घटना बताइए परंतु इन सभी लोगों ने मेरी मदद करने की वजह मेरे साथ गाली गलौज मारपीट की , और घर से बाहर निकाल दिया । युवती पर दबाव बनाते हुए हो उन्होंने कहा तुम अपना गर्भपात करवा लो , और अपना धर्म परिवर्तन करा लो फिर हम अपने लड़के के शादी तुम्हारे साथ कर देंगे। महिला के गर्भवती होने पर उसको गर्भपात कराने को लेकर परिजन सहित युवक भी कर रहा मजबूर। लंबा समय बीतने के बाद जब युवती ने दबाव बनाया तो आरोपी असरद सिद्दीकी शादी से मुकर गया और गाली गलौज व मारपीट करने लगा। इसके बाद युवती गुडंबा थाना में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ली है,शारीरिक शोषण के साथ मानसिक उत्पीड़न से छुब्ध महिला न्याय के लिए पहुंची महिला आयोग का भी सहारा लिया , ।

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।
ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञान सिंह।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button