उत्तर प्रदेश

*भाजपा नेता ने सिद्वपीठ मां चन्द्रिका देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर टेका मत्था*

 

*भाजपा नेता ने सिद्वपीठ मां चन्द्रिका देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर टेका मत्था*

*चर्चा में रहा समाजसेवी अधिवक्ता अविचल शुक्ला का भगवंतनगर दौरा*

(दर्जनो गांवो में पहुंचकर क्षेत्रीय लोगो से मिले,जगह जगह स्थानीय लोगो ने किया फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत)

उन्नाव। लखनऊ के भाजपा नेता व समाजसेवी अविचल शुक्ला ने रविवार को बक्सर के चन्द्रिका माता मंदिर में जन सैलाब के साथ दर्शन किए उनके इस जन सैलाब व समर्थकों की भीड़ देखकर स्थानीय जनता द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी प्रतिभागिता के कयास लगाए जा रहे है। रविवार को सबसे पहले अपने समर्थको के साथ बक्सर स्थित सिद्वपीठ मां चंद्रिका देवी मंदिर पहुंचकर मत्था टेक कर माता चन्द्रिका देवी मंदिर में लाला पंडा द्वारा विधिवत पूजा पाठ किया। तत्पश्चात अविचल शुक्ला ने मंदिर प्रांगड़ में झाड़ू लगाई, साथ ही क्षेत्रीय सम्मानित लोगो से मुलाकात की व क्षेत्र के संभ्रात लोगो के साथ बैठक की। इस दौरान भाजपा नेता अविचल शुक्ला का कई जगह स्थानीय लोगो ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

भाजपा नेता अविचल शुक्ला का मेड़ी लाल खेड़ा में पूर्व प्रधान गिरजा शंकर साहू द्वारा संदीप लोधी व अन्य समर्थकों और ककरारी में अमरजीत पासवान वसंत लाल राम अम्बेडकर, बाबूराम व पाटन गांव में वर्तमान प्रधान कुलदीप,अमित पटेल बारा सगवर में शनि अग्निहोत्री कल्याण पुर में अनूप शुक्ला सुमेरपुर में प्रधान शानू अवस्थी ऊँचगाव में महेंद्र मिश्रा तन्गापुर में अंकित यादव व अवधेश सिंह द्वारा स्वागत किया गया। पाटन कस्बे में रमेश चन्द्र तिवारी उर्फ कल्लू व सचिन शुक्ला, सुमेरपुर में प्रधान शानू अवस्थी, ओसिया में पत्रकार कार्तिकेय दीक्षित, अमिलाह में प्रशांत दीक्षित, हिंमाशु शुक्ला, लकी भट्ट, सुमित अवस्थी ने ग्रामीणो संग फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। भाजपा नेता अविचल शुक्ला ने सुमेरपुर ब्लाक प्रमुख योगेश बाजपेयी व भगवंतनगर नगर पंचायत के चेयरमैन आशीष शुक्ला के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की।

*सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ किया जनसम्पर्क..*
युवा भाजपा अविचल शुक्ला अपने सैकड़ो समर्थको व कई दर्जन गाड़ियो के काफिले के साथ भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के गांवो में पहुंचकर लोगो से जनसम्पर्क किया तो लोगो ने भाजपा नेता को हाथो हाथ लिया, अपना प्यार दुलार व आशीर्वाद दिया।

*विकास और समृद्धि का वादा*
भाजपा नेता अविचल शुक्ला ने कहा, “भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास और समृद्धि के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। क्षेत्र की जनता का जो विश्वास और समर्थन मिल रहा है, उसके लिए हम आभारी हैं। हम क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को गति देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगे।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button