*बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना महराजगंज तराई क्षेत्रान्तर्गत एक नाबालिग लड़की को शादी करने की नियत से बहला-फुसला कर भगा ले जाने से संंबंधित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादी थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर की नाबालिग पुत्री को उसी गांव का रहने वाला विपक्षी उमेर अहमद उर्फ उमेद अहमद द्वारा आवेदक की नाबालिग पुत्री को शादी करने की नियत से बहला-फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना महराजगंज तराई पर तहरीरी सूचना दिया जिसके आधार पर थाना महराजगंज तराई पर दिनांक 09.08.2025 को मु0अ0सं0 64/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस बनाम उमेर अहमद उर्फ उमेद अहमद पुत्र अब्दुल मबूद निवासी ग्राम पाटेश्वरी नगर जयनगरा थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर पंजीकृत किया गया।
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम जुर्म जरायम के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* व *क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ0 जितेन्द्र कुमार* के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष थाना महराजगंज तराई श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व-
दिनांक 12.08.2025 को थाना महराजगंज तराई पुलिस टीम थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 64/2025 धारा 137(2)/87 से संबंधित नामित वांछित अभियुक्त उमेर अहमद उर्फ उमेद अहमद पुत्र अब्दुल मबूद निवासी ग्राम पाटेश्वरी नगर जयनगरा थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर को मुखबिर खास की सूचना पर सुदर्शनजोत मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –*
1. उमेर अहमद उर्फ उमेद अहमद पुत्र अब्दुल मबूद निवासी ग्राम पाटेश्वरी नगर जयनगरा थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
1. उ0नि0 श्री राममोहन मह0 तराई
2. का0 सुशील कुमार मह0 तराई
3. म0का0 श्वेता मद्धेशिया मह0 तराई
*सोशल मीडिया सेल*
*बलरामपुर*
