पलिया विधायक रोमी साहनी ने बच्चों की फीस जमा करने में कि उनकी आर्थिक सहायता।
फिर शुरू हुआ गरीब बच्चों की फीस जमा करने का सिलसिला, पलिया विधायक रोमी साहनी ने गरीबों की मदद करने का सिलसिला जारी रखते हुए बांटे 100000 एक लाख रुपये।
लखीमपुर, खीरी।
पलिया विधायक रोमी साहनी ने गरीब बच्चों की फीस जमा करने के लिए दी आर्थिक मदद, फीस पाकर बच्चों के खिले चेहरे, व अन्य गरीब जरूरत मंदो को भी दी आर्थिक सहायता, ग्राम द्वारिकागंज ग्रामसभा पुनर्भु ग्रंट में लालता प्रसाद की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी जिसकी जानकरी विधायक को मिली तो मृतक लालता प्रसाद के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी और मृतक की पत्नी कुंता देवी को दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता, पलिया के श्यामू को दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक मदद, ग्राम बेरियाटांडा के अशोक कुमार पुत्र बलवंत सिंह के सांप ने काट लिया था जिससे उसकी मौत हो गई, विधायक रोमी साहनी पहुंचे मृतक अशोक सिंह के घर ओर मृतक की माँ अनारो देवी को दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक मदद, इसके बाद ग्राम ढकिया ग्रामसभा शाहपुर के रामौतार पुत्र तेजी के इलाज के लिए विधायक ने दिए 10000 दस हजार रुपये, ग्राम बसही संपूर्णानगर में आग लगने से लोगों घर जलकर राख हो गए , वहां विधायक रोमी साहनी पहुंचे और बसही के अग्निपीड़ित प्रेमनाथ पुत्र कमंडल को 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी, व अमरजीत पुत्र चौधी को दिए 5000 पांच हजार, ग्राम कृष्णनगर कालोनी के सुखराम पुत्र श्रवण को इलाज के लिए विधायक रोमी साहनी ने दिए 5000 पांच हजार रुपये, ग्रामसभा डॉटपुर के मजरा पसियापुर के संजय कुमार पुत्र पुत्तू लाल को सांड़ ने हमला कर घायल कर दिया था संजय के इलाज के लिए उसकी मां रामदेवी को दिए 5000 पांच हजार रुपए, ग्राम छत्तीपुर ग्रंट न018 की पुष्पा देवी पत्नी सतीश कुमार को इलाज कराने के लिए दिए 5000 पांच हजार रुपए, ग्राम मालिनिया के शिशुपाल पुत्र कैलाश के बेटे दीपांशु को पढ़ाई की फीस के लिए दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता, पलिया रामजय को दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद, शिवानी गौतम पुत्री श्याम नारायन मो0 राजेन्द्रनगर को फीस के लिए 4000 चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी, ग्राम द्वारिकगंज की छाया देवी पुत्री रामसेवक को पढ़ाई के लिए विधायक रोमी साहनी ने कोर्स दिलाया, फीस व कोर्स पाकर बच्चों के खुशी में चेहरे खिल उठे, इसके बाद ग्राम निषादनगर के इनारमान को इलाज के लिए दिए 2500 पचीस सौ रुपये मझगई की कमला देवी पत्नी शत्रोहन को दिए 2500 पचीस सौ रुपये पलिया की रिजवाना को दिए 2000 दो हजार रुपये फुलवरिया की रीमा देवी पत्नी जयपाल को 2000 दो हजार रुपये दिए, ग्राम कैमा रोशननगर के संतराम पुत्र रामकिशुन के भाई के इलाज के लिए दी 2000 दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता, ग्राम सिसनोर की शिवलली पत्नी जसवंत को दिए 2000 दो हजार रुपए, आशीष कुमार गिरधरपूरी को दिए 2000 दो हजार, सतनाम सिंह को दिए 2000 दो हजार रुपए, उमाशंकर रिक्कीपुरवा को दी 2000 दो हजार रुपये की आर्थिक मदद, रवि पुत्र शत्रोहन ग्राम लोकनपुर को 2000 दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।