उत्तर प्रदेश

अस्पताल के लिए मांगी सीटी स्कैन मशीन

जनजातीय कार्य मंत्रालय की केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में हुई। बैठक में मनरेगा के कार्यों की विस्तृत समीक्षा में विधायक बृहस्पत सिंह व जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा के मजदूरी भुगतान में अनियमितता व जॉब कार्ड में मजदूरों के कार्य दिवस इंट्री नहीं करने की शिकायत करने पर रेणुका सिंह ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से निरीक्षण कर संबंधित रोजगार सहायकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

विधायक बृहस्पत सिंह व जनप्रतिनिधियों के मांग पर जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन मुहैया कराने का आश्वासन देते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए। इस दौरान कलेक्टर विजय दयाराम के, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम आदि उपस्थित रहे।

ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी: विधायक सिंह विधायक सिंह ने जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की जानकारी लेते हुए सभी विद्यालयों में खेल मैदान व सांस्कृतिक भवन के लिए प्रस्ताव तैयार कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को भेजने के निर्देश दिए। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिला जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है, जहां लोगों के पास पानी, बिजली व सड़क जैसी मूलभूत जरूरतों की कमी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिलता है, इसलिए गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण सुनिश्चित किया जाए। रेणुका सिंह ने कहा कि अधिकारी क्षेत्रीय समस्याओं को दूर करने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर प्रभावी कार्य करें।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button