बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल की उपस्थित में आलापुर विधान सभा में प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न ।
अंबेडकरनगर
कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न- जिसके
मुख्य अतिथि के रूप मे – बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल उपस्थित रहे, उन्होंने कैडर कैम्प को सम्बोधित करते हुए कहा ,बहुजन समाज पार्टी एक विचारधारा है, जो बहुजन महापुरुषों के विचारों पर चलकर पूरे देश में समतामूलक समाज की स्थापना के लिए संघर्ष कर रही है ।बहुजन समाज पार्टी की मुखिया सुश्री मायावती अपने चार बार के शासनकाल में सर्वाधिक नौजवानों को स्थाई रोजगार देकर जहां गरीबी मिटाने का प्रयास किया है, वही अंबेडकर नगर जनपद सहित प्रदेश के ग्रामीण अंचलों का भरपूर विकास किया है, बसपा शासनकाल के दौरान अपराध नाम की कोई चीज नहीं रहती थी वही आज खुले आम अपराधियों का बोलबाला है आए दिन सैकड़ों घटनाएं हो रही हैं सरकार अपराध को रोक पाने में असफल साबित हो रही है, उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर विधान सभा 279 आलापुर सेक्टर नरियाव ग्राम फत्तेपुर में कही। कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर मे बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्वसमाज के साथ-साथ पिछड़े वर्गों का सबसे ज्यादा राजनीतिक भागीदारी देकर उनके मान सम्मान स्वाभिमान को बढ़ाने का काम किया है इतिहास गवाह है आजादी के बाद सबसे ज्यादा राजनीतिक भागीदारी आज पिछड़े समाज को बहुजन समाज पार्टी ने दिया है,
और युवाओं को 50% भागीदारी देने का काम किया ,अध्यक्षता- जिलाध्यक्ष अम्बेडकर नगर सुनील सावंत गौतम ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर ही उत्तर प्रदेश में जहां चार बार सरकार बनाने में सफल रही है वहीं आज देश की तीसरे नंबर की राष्ट्रीय पार्टी है और 2024 में बहन कुमारी मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया,विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील मौर्या ने भी अपने विचारों को रखने का काम किया ,प्रशिक्षण शिविर का संचालन बहुजन समाज पार्टी के विधान सभा आलापुर ने अध्यक्ष ने किया। प्रशिक्षण शिविर में. हरीश चंद्र गौतम, जहाँगीर गंज चेयरमैन सुनीता, कमलेश निषाद,राकेश गौतम, हनुवीर गुप्ता,जिलाजीत, राम प्रकाश यादव राजकुमार सेठ , फैयाज़ प्रधान ,निरंजन कुमार विजयपाल ,गुलाब कविरिया , राम सूरत , राजेंद्र प्रसाद , रविंद कुमार, मौलाना कमाल , पप्पू मौर्या, रवी मौर्या, अलोक मौर्या , उपस्थित रहे रहे।
