ग्राम प्रधान राजा सुल्तान पटेल और लेखपाल के द्वारा 32 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण
अंबेडकर नगर टांडा
विकासखंड टांडा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पैकोलीय के पंचायत भवन पर आज दोपहर तहसील प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत में बुजुर्ग व विधवा महिलाओं को कड़ाके की ठंड व गलन को देखते हुए 32 ग्रामीणों को कंबल का वितरण हल्का के लेखपाल सत्यम सिंह ,ग्राम प्रधान राजा सुल्तान पटेल , ग्राम रोजगार सेवक निर्मल कुमार, की मौजूदगी में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में वितरण किया गया।
ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में कंबल वितरण के दौरान ग्राम प्रधान राजा सुल्तान पटेल ने मौजूद बुजुर्ग , विधवा महिलायए ग्रामीण को बताया कि शासन के दिशा निर्देशानुसार कड़ाके की ठंड व सर्द हवाओं के मध्ये नजर मिले आदेश के तहत तहसील प्रशासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल का वितरण किया जा रहा है।
वही लेखपाल सत्यसिंह ने कहा कि समय-समय पर शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे गरीब व असहाय लोगों को सरकार के द्वारा सुविधा दी जा रही है इसी क्रम में आज 32 ग्रामीणों को ठंड से बचाव हेतु कंबल का वितरण किया जा रहा है आप इस ठंड में रात्रि विश्राम के दौरान कंबल ओढ़ कर अपने जीवन को ठंड से बचने का काम करेंगे।
कंबल पाने वाले लाभार्थी , उर्मिला, रामरति, सुदामा,पुष्पा, किताब,अमृता देवी ,शोभा देवी ,शकुंतला देवी, मीरा ,श्याम राजी , सुरजी, रामपती, मुनिया, गीता, कोईली , कलावती ,श्याम राजी, केवल पत्ती ,प्रभावती , भुईला, रंजीत शर्मा ,उषा, बुद्धूरखा, उषा देवी, शांति, सुभावती, सोना , गीता,बहाउनी, रीना, प्रभावती ,अशरफा कमल वितरण के दौरान वार्ड सदस्य भी मौजूद थे।