गैरहाजिर मिले डॉक्टर व तीन स्वास्थ्य कर्मी।
मोतीनगर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। यहां संविदा पर तैनात डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन सहित चार लोग अनुपस्थित मिले। सभी का मानदेय रोकने के साथ नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
उन्नाव।
मोतीनगर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। यहां संविदा पर तैनात डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन सहित चार लोग अनुपस्थित मिले। सभी का मानदेय रोकने के साथ नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन रोजाना सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होना है। मोती नगर व कांशीराम कालोनी के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समय से डॉक्टर व अन्य स्टॉफ नहीं पहुंचता है। डॉक्टर व स्टॉफ के न पहुंचने से जिस उद्देश्य से इनका संचालन किया गया था उसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पाता। मोतीनगर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सीएमओ को तीन दिन से डॉक्टर व अन्य स्टॉफ के समय पर न आने की शिकायत मिल रही थी। बुधवार को सुबह नौ बजे सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। उपस्थित रजिस्टर चेक किया तो उसमें संविदा पर तैनात डॉ. नितिन चौधरी, फार्मासिस्ट आशीष कुमार, लैब टेक्नीशियन अंकित कुमार व वार्ड ब्वाय राहुल सोनकर बिना सूचना अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने अनुपस्थित डॉक्टर व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण का दो दिन में जवाब मांगा है। फिलहाल सभी का मानदेय रोक दिया गया है।
