फंदे पर लटका हुआ मिला युवती का शव।
युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह उसका शव फंदे पर लटकता मिला। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ परिजन मौके पर पहुंचे।
कानपुर।
फजलगंज के दर्शनपुरवा में युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह उसका शव फंदे पर लटकता मिला। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ परिजन मौके पर पहुंचे। युवती यहां रहकर एक हॉस्पिटल में अप्रेंटिस कर रही थी। युवती के शरीर पर चोटों के निशान देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।
मूलरूप से नर्वल के थरेपार निवासी गिरजाशंकर उर्फ राजू की छोटी बेटी निधि (30) दर्शनपुरवा में रहकर काकादेव स्थित एक हॉस्पिटल में अप्रेंटिस कर रही थी। परिवार में दो भाई सतीश और आशीष हैं जबकि मां मायादेवी का निधन हो चुका है। पिता गिरजाशंकर ने बताया कि निधि करीब पांच साल से दर्शनपुरवा में किराए पर रह रही थी। उसने वहीं पर रहकर नर्सिंग का कोर्स किया और वर्तमान में काकादेव स्थित एक हॉस्पिटल में अप्रेंटिस कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर के दाहिनी ओर कनपटी व हाथ पैरों पर करीब एक दर्जन मारपीट की चोटों के निशान मिले हैं। हालांकि आत्महत्या से ही मौत की पुष्टि हुई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों ने तहरीर नहीं दी है शरीर पर चोटों के निशान कैसे आए इसकी जांच की जा रही है।
