कानपुर।
उन्नाव जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। मामला असोहा थाना क्षेत्र के पारा गांव का है, जहां देर रात ट्रक की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों रायबरेली के निवासी हैं। हादसे के वक्त बाइक से अपने घर लौट रहे थे। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।
मिली जानकारी के अनुसार, रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र के पाहो गांव निवासी दो सगे भाई सोनू सिंह (25) और रावेंद्र (22) रविवार को बाइक से लखनऊ गए थे। रात लगभग एक बजे घर लौटते समय लखनऊ मौरावां मार्ग पर असोहा थाना क्षेत्र के पारा मोड़ के पास ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। मौके पर उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।