लापरवाही बरतने वाले बैंकों पर होगी सख्ती
गोंडा।
धान बेचने वाले 252 किसानों के खाते का केवाईसी न करने वाले बैंक प्रबंधकों पर शिकंजा कसेगा। लापरवाही बरतने वाले बैंको को कैंप लगाकर दो दिन के भीतर सभी का केवाईसी पूर्ण कराने का निर्देश दिया जाएगा। खाते का केवाईसी तथा एनपीसीआई (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) से मैपिंग न होने के कारण धान बेचने वाले 252 किसान तीन महीने से अपनी उपज के भुगतान के लिए भटक रहे हैं। वहीं बैंक वाले काम काज अधिक होने का बहाना बताकर किसानों का केवाईसी लटका रहे हैं। जिससे खाद्य विभाग की ओर भेजी जाने वाली तीन करोड़ रुपये की धनराशि पीएफएमएस की ओर से बार-बार रिजेक्ट कर दिया जा रहा है।
डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि बैंकों की लापरवाही को लेकर सख्ती की जाएगी। सोमवार को जिलाधिकारी व लीड बैंक मैनेजर के साथ बैठक कर किसानों का केवाईसी न करने वाले बैंको को विशेष शिविर आयोजित कर जल्द ही केवाईसी करने का निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंडियन बैंक में 87 किसानों का, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में 76 किसानों का, एसबीआई में 34 किसानों का, बैंक ऑफ इंडिया में 17 किसानों का, एक्सिस बैंक में आठ किसानों का केवाईसी लंबित है। वहीं यूनियन बैंक में चार, पीएनबी में 12, सेंट्रल बैंक में 14 किसानों का केवाईसी नहीं हो सका।
![ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।](https://www.crimeweek.in/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210712-WA0152-1.jpg)