चुनार के विधायक अनुराग सिंह ने विकास कार्यों के हेतु मुख्यमंत्री से की मुलाकात
चुनार क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर यहां के विधायक अनुराग सिंह ने लखनऊ में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके विधानसभा में प्रस्तावित विकास कार्यों की सूची मुख्यमंत्री को दी।
सौंपी गए विकास प्रस्ताव पत्र में नारायणपुर ब्लॉक और जमालपुर के किसानों की सिंचाई समस्या के निराकरण के लिए नारायणपुर पंप कैनाल से अदलहाट गौरई तक नहर का उच्चीकरण एवं पक्की लाइनिंग कर जरगो डैम नहर से जोड़कर नारायणपुर और जमालपुर ब्लाक के कई गांवों तक सिंचाई हेतु पानी प्रदान करने और चुनार नगर पालिका परिषद में बड़ी सब्जी मंडी निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव सौंपा ।इस पर मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही इन विकास कार्यों पर आगे की प्रक्रिया भी शुरू कराई जाएगी। मुख्यमंत्री से चुनार गंगा पुल पर वाहनों के लगातार बढ़ रहे दबाव को देखते हुए गंगा पुल से चुनार नगर होते हुए एनएच 7 तक 6 किलोमीटर सड़क को चौड़ा करने का भी प्रस्ताव दिया ।साथ ही अन्य कई क्षेत्रों जैसे स्टेट हाईवे 74 मुंडीपुर, सिखड ,फुलाहा, हासी पुर , दोमानपुर , धननपुर से कछवा तक 36 किलोमीटर सड़क निर्माण का भी प्रस्ताव दिया । मेड़ी या मैं मिनी स्टेडियम में स्विमिंग पूल बनाने का प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री को विधायक जी ने सौंपा।