उत्तर प्रदेश

*सी आर पी एफ बिजनौर लखनऊ मे 31सथापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया ।*

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे अच्युतम केशवम गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया क्लास सातवी कक्षा के यशश्वी ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया अनन्या ने देश भक्ति सत्यमेव जयते नृत्य प्रस्तुत किया वही सुरो के संगीत कला के महारथी सिंगर रितेश पाण्डे जी ने अपने मनमोहक मुस्कान से सुरो से समा बांधा और मुख्य अथिति के सामने सुंदर सुंदर गीत की प्रस्तुति की सभी अतिथियों ने और गणमान्य लोगो ने संगीत कार रितेश पाण्डे जी की सहारनाकी एक बाद एक गीत सभी श्रोताओं के कहने पर गीतो से अपने सुरो से समा बाध दिया तालियो की गड़गड़ाहट से पूरा जन सैलाब खुश हुआ।

कौरियोगाफर डारेक्टर आर्गनाइजर मोनी मिश्रा ने नृत्य प्रस्तुत किए और सहारना पाई बहुत सुंदर प्रस्तुति सभी बच्चों ने एक के बाद एक की हौली स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि प्रियंका जी ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया विशिष्ट अतिथि अकांक्षा सिंह जी और सभी आदरणीय गणमान्य अतिथियों ने बच्चों की सुन्दर प्रस्तुति की बहुत बहुत आशीर्वाद दिया मुख्य अथिति आदरणीय डी आई जी एस पी सिंह जी ने प्रियंका सिंह जी अकांक्षा सिंह विशिष्ट अतिथि को शाल और मोमोटो से सम्मानित किया।

वही सभी बच्चों को सार्टिफिकेट मैडल पहना कर सभी बच्चों की नृत्य और गीत की बहुत बड़ी सहारना की बिजनौर लखनऊ सी आर पी एफ मे 31सथापना दिवस कार्यक्रम मे आये हुए अथितियो मुख्य अथिति ने सभी का मनोबल बढ़ाया वही हौली पब्लिक स्कूल की सभी अध्यापकों अध्यापिकाओं को मैडल सार्टिफिकेट से सम्मानित किया गया संगीत कार गीत कार रितेश पाण्डे जी कौरियोगाफर डारेक्टर आर्गनाइजर मोनी मिश्रा जी स्पोर्ट्स के सर हौली स्कूल की पूरी टीम विवेक यादव जी ने पूर्ण सहयोग और अनुशासन बनाये रखने की मिसाल कायम की मुख्य अथिति विशिष्ट अतिथि सभी आये अतिथि ने सहारना की और प्रियंका सिंह जी अकांक्षा जी मुख्य अथिति डीआई जी एस पी सिंह ने सभी को सम्मानित किया

टीचर आरती तान्या मनीषा गौतम अलका राजू पुष्कर जी हौली पब्लिक स्कूल वृन्दावन कालोनी सैक्टर 12को सभी को सी आर पी एफ की तरफ से सम्मानित किया गया ।

कौरियोगाफर मोनी मिश्रा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button